अंबिकापुर। अंबिकापुर के रिंग रोड चोपड़ापारा स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां काम कर रही महिला कर्मचारी को दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपी ने लगभग 40 बार चाकू से वार किए, जिससे महिला खून से लथपथ हो गई? इस वारदात ने पूरे इलाके में सन्नाटा और डर का माहौल पैदा कर दिया।
कैसे हुई वारदात
बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम मगाजी शाहपुर की रहने वाली भारती टोप्पो अंबिकापुर के रिंग रोड, चोपड़ापारा स्थित कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप में सेल्स गर्ल के रूप में काम करती थी। गुरुवार की सुबह वह अन्य कर्मचारियों के साथ ड्यूटी कर रही थी। करीब पौने बारह बजे मोटरसाइकिल से एक युवक पेट्रोल पंप पर आया। उसने अपनी गाड़ी महिला कर्मचारी के पास खड़ी की और अचानक जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला करने की कोशिश की। आरोपी का नाम योगेंद्र पैकरा है।
खून से सना पेट्रोल पंप
आरोपी युवक योगेंद्र पैकरा ने उस परहमले के दौरान एक चाकू भारती के सीने से पीठ तक घुस गया और वह वहीं गिर पड़ी। गिरने के बाद भी आरोपी ने हमला जारी रखा। घटना के बाद वह भागने लगा, अपने पास रखी एयरगन से फायर किया और लोहे की रॉड लहराकर लोगों को डराने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय ठेकेदार अरुण सिंह किरना ने हिम्मत दिखाई और आरोपी को पकड़कर पास से गुजर रही पुलिस की गाड़ी में बैठा कर थाने तक पहुंचा दिया गया।
युवती को नजदीकी मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी की मोटरसाइकिल, बैग, चश्मा और चप्पल जब्त की है।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी और भारती के बीच प्रेम संबंध था। लेकिन हाल ही में उनके बीच मतभेद हो गए थे। आरोपी ने बताया कि उसने युवती को कई बार समझाया, लेकिन वह किसी अन्य युवक से बात करती रही। इस नाराजगी और संबंध में दरार के कारण उसने यह क्रूर वारदात को अंजाम दिया। दो दिन पहले आरोपी ने युवती का मोबाइल तोड़ दिया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पूरी तैयारी के साथ हत्या करने आया था।
दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या, NEET में सिलेक्शन न होने से था परेशान।






