सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने ही पति को खाट पर सोते समय पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है
घटना ऐसे हुई
यह मामला सूरजपुर जिले के मानी गाँव का है। यहां के रहने वाले सुपारी लाल रजवाड़े SECL में कोयला लोड गाड़ियों पर सील लगाने का काम करते थे रोज की तरह 5 अगस्त की रात खाना खाकर घर के बाहर खाट पर सोया था। सुबह करीब 4 बजे अचानक उनकी खाट में आग लग गई। आग की लपटों से घिरे सुपारी लाल चीखते-चिल्लाते बाहर भागे। पड़ोसी दौड़े और किसी तरह आग बुझाई।
गंभीर हालत में उन्हें पहले जिला अस्पताल सूरजपुर, फिर अंबिकापुर और उसके बाद रायपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही 85% जल चुके सुपारी लाल की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- POK में फूटा 70 साल का गुस्सा, पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग।
पहले हादसा समझा गया, फिर खुला राज
शुरुआत में पुलिस ने इस घटना को बस एक हादसा समझा। लेकिन जब पुलिस ने घटना वाली जगह का जांच किया और लोगों से बात की, तो उन्हें कई शक होने लगे। जांच में पता चला कि सुपारी लाल और उनकी पत्नी मूर्ति बाई रजवाड़े के बीच लंबे समय से झगड़े चल रहे थे। पति अक्सर पत्नी पर शक करता और ताने देता था। इतना ही नहीं, यह मामला एक बार पंचायत तक भी पहुंच चुका था।
पत्नी का कबूलनामा
कड़ी पूछताछ के बाद मूर्ति बाई ने खुद स्वीकार किया कि उसने ही अपने पति को आग लगाई थी। उसने बताया कि पति के लगातार तानों और शक से परेशान होकर उसने यह साज़िश रची। 5 अगस्त की रात जब सुपारी लाल गहरी नींद में सो रहे थे, तब उसने खाट पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद वह बाहर जाकर शोर मचाने लगी, ताकि किसी को उस पर शक न हो। पुलिस ने मूर्ति बाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश से उसे केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया गया।






