‘The Bengal Files:’ का कलेक्शन 6वें दिन गिरकर लाखों में सिमटा

By The Khabarbrief
On: Thursday, September 11, 2025 8:54 PM
---Advertisement---

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन दर्शकों का उत्साह पहले की तरह नहीं दिखाई दे रहा। शुरुआत में फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी और ट्रेलर ने लोगों को हैरान कर दिया था। इसके बावजूद अब इसका कलेक्शन काफी गिर गया है। बुधवार यानी 6वें दिन फिल्म ने केवल 64 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इससे पहले फिल्म ने अपना खाता 1.75 करोड़ रुपये से खोला था। अब तक फिल्म की कुल कमाई 9.89 करोड़ रुपये ही हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इस हिसाब से फिल्म के लिए अपना खर्च निकालना भी मुश्किल होता दिख रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी हालत काफी धीमी है।

फिल्म की कहानी क्या है?

‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी इतिहास के एक दर्दनाक दौर पर आधारित है। यह फिल्म 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की घटनाओं को दिखाती है। उस समय बंगाल में बड़े पैमाने पर दंगे हुए थे, जिनमें हजारों लोगों की जान गई थी। फिल्म में इन घटनाओं की सच्चाई को दिखाया गया है। यह फिल्म विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है।

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में कई बड़े नाम शामिल हैं। मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, और दर्शन कुमार जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। अनुपम खेर ने फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार निभाया है, जबकि पल्लवी जोशी ने मां भारती का रोल किया है। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी, और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

यह भी पढ़ें। Bilaspur :पार्षद के मोबाइल पर ई-चालान का फर्जी लिंक भेजकर की तीन लाख की ठगी।

बाक्स ऑफिस पर मुकाबला

‘द बंगाल फाइल्स’ का मुकाबला थिएटर में दो और फिल्मों से है बागी 4’ और दूसरी है हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग’। दोनों फिल्में 6 दिन पूरे कर चुकी हैं। बुधवार को ‘बागी 4’ ने 1.67 करोड़ रुपये कमाए की जबकि ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ ने 2.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इन दोनों फिल्मों के मुकाबले ‘द बंगाल फाइल्स’ की स्थिति कमजोर नजर आ रही है।

आगे क्या होगा?

आने वाले दिनों में फिल्म की कलेक्शन करें तो बजट की भरपाई करने में कहीं ना कहीं असफल होते दिख रही है। वहीं दर्शकों का ध्यान अब अन्य बड़ी फिल्मों की तरफ जा रहा है। ऐसे में ‘द बंगाल फाइल्स’ के लिए आगे का सफर चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment