Balrampur News: प्रधानमंत्री मोदी पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सहायक शिक्षक निलंबित, DEO ने की बड़ी कार्रवाई।

By The Khabarbrief
On: Saturday, October 25, 2025 9:13 AM
---Advertisement---

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक सहायक शिक्षक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ सहायक शिक्षक ईश्वरी प्रसाद टंडन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी। यह मामला संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

आदेश में कहा गया है कि शिक्षक द्वारा की गई यह टिप्पणी छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के सोशल मीडिया उपयोग संबंधी निर्देशों का उल्लंघन है। साथ ही यह छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम का भी उल्लंघन माना गया है।

निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक ईश्वरी प्रसाद टंडन को विकासखंड शिक्षा कार्यालय कुसमी में अटैच किया गया है। इस दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता (subsistence allowance) मिलेगा।

यह भी पढ़ें- चाय का शौक बना मौत का कारण: आंखों की कमजोर रोशनी के चलते वृद्ध ने शक्कर की जगह डाल दिया कीटनाशक, इलाज के दौरान मौत

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment