सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के मेनड्रा सत्कोना पारा गांव में हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। बीती रात 12 हाथियों का झुंड अचानक गांव में घुस आया और कई घरों को तोड़ दिया, साथ ही फसलें भी बर्बाद कर दीं।
ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा के लिए घर छोड़कर भागना पड़ा। जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से यह हाथियों का दल आसपास के जंगलों और गांवों में विचरण कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी। फिलहाल वन विभाग पूरे इलाके में अलर्ट मोड पर है और हाथियों की निगरानी कर रहा है।
यह भी पढ़ें- दिवाली पर टेंट लगाकर जुआ खेलते 236 जुआरी पकड़े, पुलिस ने 1.94 लाख रुपए किए जब्त।







