रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर पेड़ से टकराया, युवक की मौके पर मौत।

By The Khabarbrief
On: Wednesday, September 17, 2025 7:23 PM
---Advertisement---

रायगढ़ कोटरीमाल। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कोटरीमाल गांव के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर पेड़ से टकरा गया। मृतक की पहचान दीपक राठिया, पिता बगस राठिया, निवासी ग्राम टेरम के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा 

दीपक राठिया बीती रात करीब 10 बजे ट्रैक्टर में सवार होकर कंचनपुर घाट की ओर रेत लेने गया था। वहां से लौटते समय उसने रायकेरा के पास रेत खाली किया और वापस अपने गांव की ओर रवाना हुआ।

जैसे ही वह कोटरीमाल गांव के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार में चल रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया। ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के दौरान दीपक को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेछत्तीसगढ़ में माओवादियों की बड़ी घोषणा: बोले-छोड़ेंगे हथियार,युद्धविराम को तैयार।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment