छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश-प्रदेश के कलाकार बिखेरेंगे जलवा।

By The Khabarbrief
On: Friday, October 31, 2025 3:50 PM
---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस का रजत महोत्सव इस बार और भी खास होने वाला है। 1 नवंबर से 5 नवंबर तक नवा रायपुर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं व्यापार परिसर में आयोजित राज्योत्सव में देश और प्रदेश के नामी कलाकार अपने सुर और नृत्य से समां बांधेंगे। मुख्य मंच और शिल्पग्राम मंच पर हर दिन शाम को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

राज्योत्सव के पहले दिन की झलक

1 नवंबर को सुबह 11 बजे राज्योत्सव का शुभारंभ सु ऐश्वर्या पंडित के गायन से होगा। इसके बाद स्थानीय कलाकारों — पीसी लाल यादव, आरू साहू, दुष्यंत हरमुख और निर्मला ठाकुर की प्रस्तुति रहेगी। शाम 8 बजे देश के प्रसिद्ध गायक हंशराज रघुवंशी अपने भक्ति और रॉक गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे।

2 नवंबर – आदित्य नारायण की धमाकेदार परफॉर्मेंस

दूसरे दिन 2 नवंबर को शाम 6.30 बजे से सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत होगी। कार्यक्रम में सुनील तिवारी, जय नायर, चिन्हारी द गर्ल बैंड और पद्म डोमार सिंह कंवर नाचा दल अपनी प्रस्तुति देंगे। रात 9 बजे आदित्य नारायण अपनी दमदार आवाज से राज्योत्सव में संगीत का रंग भरेंगे।

3 नवंबर – भूमि त्रिवेदी करेंगी जादू

तीसरे दिन 3 नवंबर को शाम 6 बजे से पंडवानी, लोकगीत और सूफी-भजन की प्रस्तुति होगी। रात 9 बजे बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका भू‍मि त्रिवेदी स्टेज पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगी।

4 नवंबर – अंकित तिवारी के सुरों में डूबेगा रायपुर

4 नवंबर की शाम भी खास रहेगी। शाम 6 बजे कला केंद्र रायपुर बैंड, रेखा देवार, और प्रकाश अवस्थी मंच पर प्रस्तुति देंगे।
रात 9 बजे बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी अपनी रोमांटिक धुनों से माहौल को यादगार बना देंगे।

5 नवंबर – समापन पर कैलाश खेर की जादुई आवाज

रजत महोत्सव के आखिरी दिन 5 नवंबर को शाम 6 बजे से पूनम विराट तिवारी और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का कार्यक्रम होगा। रात 9 बजे प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपनी दमदार आवाज में भक्ति और सूफी गीतों से समापन संध्या को यादगार बना देंगे।

शिल्पग्राम मंच पर लोक संस्कृति की छटा

मुख्य मंच के साथ ही शिल्पग्राम मंच पर भी हर दिन पारंपरिक और लोक प्रस्तुतियां होंगी यहां कत्थक, भरतनाट्यम, ओडिसी, पंडवानी, सुआ नृत्य, लोकगीत और फ्यूजन बैंड जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे। प्रदेशभर के कलाकारों के साथ ही कई युवा प्रतिभाएं भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां
तारीखमुख्य कलाकारसमय
1 नवम्बरहंशराज रघुवंशीरात 8 बजे
2 नवम्बरआदित्य नारायणरात 9 बजे
3 नवम्बरभूमि त्रिवेदीरात 9 बजे
4 नवम्बरअंकित तिवारीरात 9 बजे
5 नवम्बरकैलाश खेररात 9 बजे

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और कला को एक मंच पर लाने का अवसर है। मुख्य मंच से लेकर शिल्पग्राम तक हर दिन संगीत, नृत्य और लोक कला की रंगीन झलक देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- हाईवे पर कार के बोनट पर केक काटना पड़ा भारी, 7 युवक गिरफ्तार – चौकीदार निलंबित।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment