प्रतापपुर (सुरजपुर)। प्रतापपुर क्षेत्र के आमनदोन में शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे तेज रफ्तार ईको और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मायापुर 1 निवासी सिसकुमार पिता बिसनाथ और रामचंद्र उर्फ डाडू पिता सोनसाय बाइक से प्रतापपुर से लौट रहे थे। इसी दौरान आमनदोन के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ईको वैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सिसकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रतापपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने दोनों को प्रतापपुर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया। घायल सिसकुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

परिजनों के मुताबिक, दोनों प्रतापपुर हॉस्पिटल में भर्ती अपनी बुआ के लिए खाना पहुंचाने गए थे और लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने ईको वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश-प्रदेश के कलाकार बिखेरेंगे जलवा।






