भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में धनतेरस की रात पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक अजीब हादसा हो गया। जुआ खेलने जुटे लोगों को पकड़ने गई नेवई थाना पुलिस की टीम की एक बाइक अचानक जलकर राख हो गई। घटना 18 अक्टूबर की रात नेवई भाठा इलाके की है।
धनतेरस की रात नेवई भाठा में छापा
शहर पुलिस को सूचना मिली थी कि नेवई भाठा क्षेत्र में कुछ लोग खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। इस पर नेवई थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। ताकि जुआरियों को भनक न लगे, पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइकें मुख्य रास्ते से दूर खड़ी कर दी और पैदल ही जुआ के फड़ तक पहुंचे।
टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए कई जुआरियों को हिरासत में ले लिया। लेकिन जब पुलिसकर्मी वापस लौटे तो देखा कि आरक्षक भूमेन्द वर्मा (बैच नंबर 1408) की बाइक धू-धूकर जल रही थी। कुछ ही मिनटों में बाइक पूरी तरह से जलकर राख बन गई।
आग कैसे लगी, अब तक रहस्य बरकरार
घटना के तुरंत बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरी जानकारी ली। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बाइक में आग कैसे लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में किसी असामाजिक तत्व की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।
CCTV फुटेज से सुराग तलाशने में जुटी पुलिस
अब नेवई थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बाइक में आग लगाने वाले की पहचान हो सके। पुलिस ने अभी तक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana 21वीं किस्त: दिवाली से पहले आएगी 2-2 हजार की राशि या बढ़ेगा इंतजार?






