शकरकंद की खेती से बढ़ाएं आमदनी, NSC बेच रहा “भू सोना” बेलें, घर बैठे करें ऑर्डर।

By The Khabarbrief
On: Saturday, October 18, 2025 10:25 PM
---Advertisement---

रायपुर। किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब शकरकंद की खेती से वे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं। नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शकरकंद की बेलें बेच रहा है। अगर आप भी इस फसल की खेती करना चाहते हैं, तो इन बेलों को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

NSC ने दी जानकारी

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर जानकारी दी है कि शकरकंद की मशहूर किस्म भू सोना की बेलें अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं। यह किस्म स्वादिष्ट और ज्यादा उत्पादन देने वाली मानी जाती है।

इतनी है कीमत

NSC के अनुसार, शकरकंद “भू सोना” की 100 बेलें 900 रुपये में उपलब्ध हैं। किसान इन्हें My Store (माय स्टोर) वेबसाइट से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन ऑर्डर करने की प्रक्रिया

किसान mystore.nsc.gov.in वेबसाइट पर जाकर “NSC Sweet Potato” नाम से यह प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
ऑर्डर करने से पहले ध्यान रखें कि यह प्रोडक्ट न तो कैंसिल होगा और न ही रिटर्न किया जा सकेगा।

शकरकंद की खेती क्यों फायदेमंद

शकरकंद एक मीठी जड़ वाली फसल है, जिसकी मांग सालभर बाजार में बनी रहती है। इससे किसान कम लागत में अच्छी पैदावार और मुनाफा कमा सकते हैं। सही किस्म की बेल लगाने पर उत्पादन और गुणवत्ता दोनों बढ़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें- दिवाली पर छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा तोहफा: कृषि भूमि की रजिस्ट्री हुई आसान, ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता समाप्त।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment