बायसी पीएचसी में महिला ने एक साथ चार बच्चियों को दिया जन्म, देखने उमड़ी भीड़।

By The Khabarbrief
On: Friday, September 26, 2025 1:58 PM
---Advertisement---

बिहार। बायसी थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बनगामा पंचायत वार्ड छह छतीयन पोखरिया निवासी कैसर आलम की पत्नी हसेरन ने 22 सितंबर को बायसी पीएचसी में एक साथ चार बेटियों को जन्म दिया। महिला को आशा कार्यकर्ता की मदद से अस्पताल लाया गया।

पीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ. अहमर हसन ने बताया कि अल्ट्रासाउंड में तीन बच्चों की जानकारी थी, लेकिन डिलीवरी के समय चौथी बच्ची भी जन्मी। डिलीवरी पूरी तरह सुरक्षित रही, मां और चारों बच्चियां स्वस्थ हैं। सभी को बेहतर जांच और निगरानी के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज, पूर्णिया भेजा गया।

चार बेटियों के जन्म की खबर फैलते ही अस्पताल और गांव में लोग उन्हें देखने के लिए आए। पीएचसी स्टाफ ने इसे बड़ी उपलब्धि और खुशी की बात बताया। लेकिन गांव में कुछ लोग इसे लेकर उल्टी बातें कर रहे हैं। कहा जा रहा है

गांव के मुखिया ने कहा कि जब तक परिवार कुछ नहीं बताता, तब तक वे भी कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। जहां यह घटना खुशी और गर्व की बात होनी चाहिए थी, वहां कुछ लोगों ने इसे मजाक का विषय बना दिया। यह सोचने वाली बात है कि बेटियों के जन्म पर परिवार को सम्मान और सहयोग क्यों नहीं मिलता।

यह भी पढ़ें- जेल में कैदी ने प्राइवेट पार्ट में डाल दी 9Cm लंबी पेंसिल, तीन घंटे की सर्जरी के बाद निकाली गई बाहर।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment