CG News: 24 घंटे में लगी नई छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति, आरोपी गिरफ्तार — जानिए पूरा मामला।

By The Khabarbrief
On: Tuesday, October 28, 2025 11:46 AM
---Advertisement---

रायपुर। शनिवार की रात वीआईपी चौक में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने के बाद शहर में बवाल मच गया था। मामले के बाद विरोध-प्रदर्शन हुए, लेकिन अब प्रशासन की तत्परता से सिर्फ 24 घंटे के भीतर नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है। वहीं, मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है।

मूर्ति खंडित होते ही हरकत में आई पुलिस

शनिवार देर रात जब छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित करने की सूचना मिली, तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया, जिसके आधार पर पुलिस ने रायगढ़ के मनोज कुर्रे को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि वह मानसिक रूप से बीमार है और इलाज चल रहा था।

रातभर चली नई मूर्ति लगाने की कवायद

मूर्ति खंडित करने की घटना के बाद रविवार दिनभर विरोध-प्रदर्शन चला। पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद माहौल शांत हुआ। इसके बाद रातभर नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और पुलिस की टीम ने नई मूर्ति लगाने का काम किया। सुबह करीब 4:30 बजे छत्तीसगढ़ महतारी की नई मूर्ति स्थापित कर दी गई। इसके बाद आसपास का सौंदर्यीकरण कार्य भी पूरा किया गया।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही, नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है ताकि लोगों की आस्था को ठेस न पहुंचे और माहौल सामान्य बना रहे।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ SDM ट्रांसफर: कोरबा जिले में चार एसडीएम का तबादला, देखें नई पदस्थापना सूची।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment