मनेन्द्रगढ़। एमसीबी जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। जिले के 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। खास बात यह है कि जिस एसपी ने ट्रांसफर आदेश जारी किया था, उसी दिन उनका भी तबादला हो गया।

जानकारी के मुताबिक, एमसीबी जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया है और अब उनकी जगह रत्ना सिंह नई एसपी के रूप में कार्यभार संभालेंगी। बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी होते ही एसपी ने जिले के 51 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया था।
तबादले की इस सूची में 3 थाना प्रभारी, 5 एएसआई, 9 प्रधान आरक्षक और 34 आरक्षक शामिल हैं। तीन थाना प्रभारियों का भी आपसी तबादला किया गया है —

- नयन गुप्ता को थाना चिरमिरी से थाना झगड़ा खांड भेजा गया है।
- विजय सिंह को थाना खड़गवां से थाना चिरमिरी में पदस्थ किया गया है।
- दीपेश सैनी को थाना झगड़ा खांड से थाना खड़गवां में भेजा गया है।
पुलिस विभाग में इस बड़े फेरबदल के बाद जिले में नई पदस्थापना व्यवस्था लागू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Balrampur News: प्रधानमंत्री मोदी पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सहायक शिक्षक निलंबित, DEO ने की बड़ी कार्रवाई।







