खैरागढ़ में युवक ने टूटी सड़क पर नारियल-फूल चढ़ाकर गड्ढों को माला पहनाई, अनोखी पूजा का वीडियो वायरल।

By The Khabarbrief
On: Friday, September 19, 2025 11:32 AM
---Advertisement---

खैरागढ़ छत्तीसगढ़ | जिले की खराब सड़कों से परेशान एक युवक ने किया अनोखा विरोध खैरागढ़ के दिनेश साहू नाम के युवक ने बीच सड़क पर नारियल, माला और अगरबत्ती के साथ सड़क की पूजा की। उसने सड़क के गड्ढों को माला, नारियल चढ़ाया और अगरबत्ती जलाई। यह सब उसने इस उम्मीद में किया कि शायद इससे सरकारी विभाग की नींद खुल जाए और अधिकारी सड़क सुधारने की जिम्मेदारी निभाएं।

वीडियो हुआ वायरल

पूजा के समय युवक ने एक गाना गाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क बहुत खराब है और गड्ढों में गाड़ियां फंस रही हैं। लोग इस तरीके को नेताओं और अधिकारियों की लापरवाही पर तंज मान रहे हैं।

क्या कहा दिनेश साहू ने?

मीडिया से बात करते हुए दिनेश साहू ने बताया,

“मैं रोज जिला मुख्यालय आता-जाता हूं। सड़कों की हालत बेहद खराब है। रोज़ाना हादसे हो रहे हैं। प्रशासन न सड़क बना रहा है और न ही मरम्मत कर रहा है। मैंने ये पूजा इसलिए की ताकि अधिकारियों और नेताओं को सद्बुद्धि आए।”

लोगों की राय और सड़कों की हालत

इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि यह विरोध का तरीका सीधा और असरदार है। सभी लोग नेताओं और अफसरों की लापरवाही से बहुत नाराज़ हैं। उनका कहना है कि खैरागढ़ ही नहीं, बल्कि दुर्ग, धमधा, कवर्धा, राजनांदगांव, लांझी और डोंगरगढ़ की सड़कों की हालत भी बहुत खराब है। सड़कें टूट चुकी हैं, गड्ढे ही गड्ढे हैं, और रोज़ एक्सीडेंट हो रहे हैं, लेकिन फिर भी कोई मरम्मत नहीं हो रही।

यह भी पढ़ेजशपुर में बस हादसा: एक महिला की मौत, 4 यात्री घायल।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment