मैनपाट में देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफे शुरू – कचरा लाओ, खाना पाओ।

By The Khabarbrief
On: Wednesday, September 24, 2025 12:48 AM
---Advertisement---

अंबिकापुर (सरगुजा)। सरगुजा जिले के ण में देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफे शुरू किया गया है। अब यहां आने वाले पर्यटक और स्थानीय ग्रामीण प्लास्टिक कचरा लाकर मुफ्त में नाश्ता और खाना प्राप्त कर सकेंगे। यह अनोखी पहल जिला प्रशासन सरगुजा, LIC HFL की ग्रीन टुमॉरो परियोजना और फिनिश सोसायटी के सहयोग से की गई है।

इस योजना के तहत 1 किलो साफ प्लास्टिक (जैसे पानी की बोतल, एल्युमिनियम केन, कांच की बोतल) लाने पर नाश्ता, और 2 किलो प्लास्टिक लाने पर भोजन मिलेगा। कैफे का संचालन रोपाखार ग्राम पंचायत के कार्ब हट किचन में किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोषी पैकरा, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, सरपंच, उपसरपंच सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

स्वच्छता और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि “कचरा लाओ, खाना पाओ” जैसी सरल व्यवस्था से लोग स्वच्छता के लिए प्रेरित होंगे। इस कैफे में इकट्ठा किए गए प्लास्टिक कचरे को जिला स्तरीय प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट में भेजा जाएगा, जहां स्व-सहायता समूह की महिलाएं उससे दाना, रस्सी, कुर्सी जैसे उत्पाद तैयार करेंगी। इससे महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

जनभागीदारी से चला सफाई अभियान

रोपाखार के साप्ताहिक बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें गांव के लोगों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिलकर श्रमदान किया। प्लास्टिक कचरा एकत्र कर बाजार को स्वच्छ बनाया गया। साथ ही दुकानदारों से कहा गया कि वे नियमित यूजर चार्ज जमा करें, ताकि सफाई कर्मचारियों की आमदनी को सुनिश्चित किया जा सके।

स्थानीय लोगों ने दी सराहना

ग्राम पंचायत उपसरपंच रजनीश पांडेय ने कहा कि मैनपाट को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। यह पहल न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगी, बल्कि गांव की पहचान भी बढ़ाएगी।

यह भी पढ़े। फेसबुक पर लड़की बनकर दोस्ती की, 25 लाख की ठगी: ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म से मिला आइडिया, आरोपी गिरफ्तार।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment