छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव सोमनी थाना क्षेत्र में हुए एक शादीशुदा महिला से दोस्ती करना एक युवक को भारी पड़ गया। महिला से जुड़े रिश्ते को लेकर मृतक अजय सिन्हा (25) के दोस्त अनिल डौंडे (32) और एक साथी तुलेश साहू (32) ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया। पुलिस ने पांच दिन में मामले की गुत्थी सुलझाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या हुआ था
6 सितंबर की रात अनिल और तुलेश ने अजय को शराब पिलाने के बहाने रेलवे ट्रैक के पास बुलाया। वहां तीनों ने साथ में शराब पी। इसी दौरान आपस में झगड़ा हुआ। झगड़े में पहले तुलेश ने अजय के सिर पर पत्थर से वार किया, फिर अनिल ने उसका गला रेत दिया। इसके बाद शव को ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया।
यह भी पढ़ें। धमतरी में BJP को झटका: ग्राम अछोटा के 400 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया,पदाधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप।
कैसे खुला मामला
7 सितंबर की सुबह अजय का शव मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी गला रेतकर और सिर पर चोट मारकर हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की मदद से अनिल और तुलेश को पकड़ लिया।
क्या थी हत्या की वजह
अनिल का एक शादीशुदा महिला से पिछले 15 साल से प्रेम संबंध था। महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर अनिल के साथ रह रही थी। अनिल ने उसे अपनी पत्नी की तरह रखा था। जब अनिल गांव गया, तो उसने महिला की देखभाल की जिम्मेदारी अजय को दी। इसी दौरान अजय और महिला के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। अनिल को यह बात नागवार गुजरी और उसने अजय की हत्या की योजना बना डाली।






