महतारी एक्सप्रेस से 16 पेटी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार।

By The Khabarbrief
On: Monday, September 29, 2025 2:25 PM
---Advertisement---

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चलने वाली महतारी एक्सप्रेस से 16 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई है। यह कार्रवाई रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे छुरिया ब्लॉक के पड़रामटोला इलाके में की गई।

आरोपी चालक गिरफ्तार

पुलिस ने वाहन चालक इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू (25 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपी वाहन लेकर महाराष्ट्र के खेड़ेपार से शराब लेकर वापस लौटा। चालक एक बार पहले भी यह काम कर चुका है। और इसे कल्लूटोला जाने की योजना बना रहे थे। पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब नागेश कतलाम नामक व्यक्ति को देने वाला था और इसके बदले उसे 2 हजार रुपये मिलते थे। आरोपी ने स्वीकार किया कि यह दूसरी बार था जब वह तस्करी कर रहा था।

GPS को चकमा देकर किया फर्जीवाड़ा

महतारी एक्सप्रेस वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा होता है ताकि उनकी लगातार निगरानी हो सके। इसके बावजूद चालक वाहन को महाराष्ट्र ले गया और शराब लेकर लौट आया। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने GPS को चकमा देने के लिए वाहन के पोर्टल पर फर्जी इवेंट अपलोड किया था। इसमें उसके साथी ने भी मदद की थी। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।

नेताओं ने जताई चिंता

घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक छन्नी साहू और कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी से सवाल-जवाब भी किए। आरोपी ने चुप्पी साध ली तो पूर्व विधायक ने सख्त लहजे में कहा, सीधे बता दो, पुलिस का डंडा पड़ेगा तो सब सच उगल दोगे। उन्होंने इस पर चिंता जताई कि आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के वाहनों का इस्तेमाल अवैध कामों के लिए हो रहा है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

छुरिया थाना प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। यह पता लगाया जा रहा है कि शराब किसके पास से लाई गई और किसके पास भेजी जानी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 36 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- राज्यपाल रमेन डेका ने कहा: देर से मिलने वाला न्याय अन्याय के समान है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment