छत्तीसगढ़ SDM ट्रांसफर: कोरबा जिले में चार एसडीएम का तबादला, देखें नई पदस्थापना सूची।

By The Khabarbrief
On: Tuesday, October 28, 2025 9:48 AM
---Advertisement---

कोरबा। Chhattisgarh SDM Transfer and Posting: जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत ने बड़ा फेरबदल किया है। जिले के तीन डिप्टी कलेक्टर और एक संयुक्त कलेक्टर के पदस्थापना स्थल में बदलाव किया गया है। इसके लिए जिला मुख्यालय से ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया है।

बदले गए अधिकारी

जारी आदेश के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह, जो पहले कटघोरा में पदस्थ थे और फिलहाल जिला मुख्यालय में तैनात थे, अब पाली अनुविभाग के एसडीएम बनाए गए हैं। वहीं, पाली की एसडीएम सीमा पात्रे को जिला मुख्यालय बुला लिया गया है।

इसके अलावा, कटघोरा सब डिवीजन के प्रभारी अपर कलेक्टर एवं संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे को पोंड़ी-उपरोड़ा अनुविभाग का एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, पोंड़ी-उपरोड़ा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज का तबादला जिला मुख्यालय कर दिया गया है।

कलेक्टर अजीत वसंत के इस आदेश को जिले में प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

जारी आदेश
यह भी पढ़ें- राजनांदगांव: होटल के कमरे में युवक ने की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट और गोली के खोखे बरामद।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment