अंबिकापुर में बड़ी चोरी: ज्वेलरी दुकान से लाखों के गहने पार, CCTV में कैद हुए चोर।

By The Khabarbrief
On: Saturday, November 1, 2025 12:15 AM
---Advertisement---

अंबिकापुर| जिला मुख्यालय बलरामपुर में गुरुवार की रात बड़ी चोरी की वारदात हुई। कोतवाली थाने से महज एक किलोमीटर दूर स्थित धनंजय ज्वेलर्स के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने सोना-चांदी के गहने उड़ा लिए। दुकान संचालक धनंजय सोनी ने बताया कि करीब 400-500 ग्राम सोना और 10-12 किलो चांदी चोरी हुई है।

घटना रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच की बताई जा रही है। उस दौरान बारिश हो रही थी, जिसका फायदा उठाकर चोर बाइक और पिकअप से पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया। दुकान में रखी तिजोरी और शोकेस को तोड़कर गहने समेट ले गए।

सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है, जिसके बाद संचालक और पुलिस को सूचना दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी और थाना प्रभारी भापेंद्र साहू टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

CCTV फुटेज में संदिग्धों की गतिविधियां कैद हुई हैं। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में चोरी को सुनियोजित और पहले से रेकी की गई वारदात माना जा रहा है। इस घटना से व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- प्रतापपुर हादसा: ईको और बाइक की जोरदार टक्कर, एक की मौत, एक की हालत गंभीर।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment