CG NEWS: कृषि और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 6 करोड़ की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार।

By The Khabarbrief
On: Sunday, October 19, 2025 9:26 PM
---Advertisement---

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से करोड़ों रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने कृषि उत्पाद और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर निवेशकों से करीब 6 करोड़ रुपये हड़प लिए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

कृषि और शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा

जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह ठगी का मामला तब सामने आया जब पत्थलगांव निवासी जागेश्वर लाल यादव (45 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि वर्ष 2023 में कुछ लोगों को पत्थलगांव के एक होटल में कृषि प्रोडक्ट्स की जानकारी देने के बहाने बुलाया गया था।


वहां जांजगीर जिले के मुदुपुर निवासी संतोष कुमार साहू नामक व्यक्ति ने खुद को “C Bulls Global Solution Company” का प्रतिनिधि बताते हुए निवेश पर भारी मुनाफे का वादा किया।

12 माह में रकम दोगुनी करने का लालच

आरोपियों ने दावा किया कि कंपनी रायगढ़ और जशपुर जिले में कृषि उत्पाद और शेयर ट्रेडिंग का काम करती है। निवेश करने वालों को हर महीने ब्याज और 10 माह में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया गया। शुरू में कुछ महीनों तक ब्याज के पैसे मिलते रहे, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ गया।

6 करोड़ रुपये का निवेश

इसके बाद निवेशकों ने बड़ी रकम लगा दी —

  • जागेश्वर लाल यादव – ₹1.80 करोड़
  • लक्ष्मण केशवानी – ₹95 लाख
  • कमलेश यादव – ₹10 लाख
  • भूषण पटेल – ₹33 लाख
  • डॉ. पीताम्बर साय निराला – ₹25 लाख
  • राजेश देवांगन – ₹15 लाख

कुल निवेश राशि करीब 6 करोड़ रुपये बताई गई है।

बैंक चेक और गारंटी भी निकली फर्जी

कंपनी के कथित डायरेक्टर मोहम्मद सिराज आलम ने पीड़ितों को बैंक गारंटी के नाम पर IndusInd Bank के चेक दिए। लेकिन कुछ समय बाद भुगतान बंद हो गया। जब निवेशकों ने संपर्क किया तो ठगों ने कंपनी को घाटा होने का बहाना बनाया और मोबाइल बंद कर लिए।

ठगी का खुलासा और गिरफ्तारी

शिकायत मिलने पर पुलिस ने भादंवि की धारा 420 और 120B के तहत मामला दर्ज किया। पत्थलगांव पुलिस टीम ने छापा मारकर हरिशरण देवांगन (52 वर्ष) – जैजैपुर, जिला शक्ति और संतोष साहू – मुदुपुर, जांजगीर-चांपा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पीड़ितों को बनाया डायरेक्टर

एसएसपी के मुताबिक, जब पीड़ितों ने रकम वापसी की मांग की तो आरोपियों ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक बैठक बुलाई। वहां हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड के बहाने पीड़ितों से आधार और पैन कार्ड लेकर उन्हें सी बुल्स सहयोग निधि, रियल एस्टेट और फाइनेंस लिमिटेड का डायरेक्टर बना दिया गया और वेबसाइट बंद कर दी गई।

गिरफ्तारी के समय हंगामा

जब पुलिस आरोपियों को पकड़ने उनके घर पहुंची तो परिवार के लोगों ने हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने शांति से कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच जारी

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा —

“दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ठगी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें- भिलाई में जुआ पकड़ने गई पुलिस की बाइक जलकर राख, धनतेरस की रात मचा हड़कंप।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment