बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल कंपनियों के गैस वितरक कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं। वितरकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो 6 नवंबर से गैस सिलेंडरों की होम डिलीवरी पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।
वितरकों का कहना है कि डीजल की बढ़ती कीमत, कर्मचारियों का वेतन और अन्य खर्चों में इजाफे के बावजूद कमीशन वर्षों से नहीं बढ़ाया गया है, जिससे वे आर्थिक संकट झेल रहे हैं। आंदोलन तीन चरणों में चल रहा है — पहले चरण में काली पट्टी लगाकर काम, दूसरे चरण में मशाल जुलूस और मोमबत्ती जलाकर विरोध, जबकि तीसरे चरण में “नो मनी, नो इंडेंट” के तहत कंपनियों में एडवांस राशि जमा नहीं की जाएगी।
सरायपाली ब्लॉक में तीनों कंपनियों के करीब एक लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। अगर हड़ताल शुरू होती है तो हजारों परिवारों को सिलेंडर नहीं मिल पाएंगे।
इस बीच, गैस कंपनियों ने साफ किया है कि जिन उपभोक्ताओं ने e-KYC नहीं कराई है, उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा और उनका गैस कार्ड भी रद्द किया जा सकता है। कंपनियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने गैस कार्ड के साथ एजेंसी पहुंचकर e-KYC कराएं, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- अंबिकापुर में बड़ी चोरी: ज्वेलरी दुकान से लाखों के गहने पार, CCTV में कैद हुए चोर।








