अकलतरा। छत्तीसगढ़ के अकलतरा में एक युवक से फेसबुक पर लड़की बनकर दोस्ती करने और 25 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में भाटापारा, जिला बलौदा बाजार निवासी आरोपी करन साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
पूजा नहीं, करन था असली ठग
अकलतरा निवासी दीपक जैन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी फेसबुक पर एक लड़की ‘पूजा साहू’ से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच फेसबुक और व्हाट्सएप पर लगातार बातचीत होने लगी। ‘पूजा’ मीठी-मीठी बातें कर दीपक का भरोसा जीतती रही और फिर धीरे-धीरे बहाना कर पैसे मांगने लगी।
कभी मां-पिता की बीमारी, कभी बहन की पढ़ाई और मेडिकल खर्च के नाम पर मदद मांगी। दीपक ने विश्वास कर के अलग-अलग खातों और फोन-पे नंबरों पर करीब 25 लाख रुपये भेज दिए।
जब पैसे खत्म हुए, तब खुला राज
जब दीपक के पास पैसे खत्म हो गए और वह और मदद नहीं कर सका, तब उसे शक हुआ। उसने दिए गए बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई, तो पता चला कि ‘पूजा’ नाम की कोई लड़की नहीं है। असल में ये सब एक युवक करन साहू कर रहा था, जो लड़की बनकर फेसबुक पर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा था।
‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म से मिला ठगी का आइडिया
पुलिस पूछताछ में करन साहू ने बताया कि उसने आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ देखकर यह तरीका सीखा। फिल्म में हीरो लड़की की आवाज़ में कॉल कर लोगों से बातें करता है। करन ने भी यही तरीका अपनाकर फेसबुक पर पूजा साहू बन गया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह जुआ खेलने का आदी है और इस आदत के कारण उसके परिवार ने उसे घर से निकाल दिया था। ठगे गए पैसों को उसने जुए में उड़ा दिया और कुछ पैसों से मौज-मस्ती भी की।
पुलिस ने जब्त की बाइक, मोबाइल और सिम
करन साहू के पास से पुलिस ने एक पल्सर बाइक, मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए हैं। ये सारी चीजें ठगी के पैसों से खरीदी गई थीं। पुलिस ने करन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़े। भिलाई में 12 करोड़ की ठगी: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 5 गिरफ्तार






