बिलासपुर। बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक इंजीनियर ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। युवक गौरव सवन्नी (30) पेशे से इंजीनियर था और दिल्ली में काम करता था। वहां उसकी दोस्ती एक युवती से हुई थी, जिसने बाद में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया। इस मामले में गौरव कुछ समय जेल में भी बंद रहा। जेल से छूटने के 15 दिन बाद ही उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, गौरव ने अपने मोबाइल में सुसाइड नोट लिखा, जिसमें एक लड़की का नाम और आत्महत्या करने की बात शामिल थी। इस नोट से साफ हुआ कि वह मानसिक तनाव में था और यही वजह थी कि उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
अग्रसेन के चौक के पास रहने वाले रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर अशोक सवन्नी के बेटे गौरव दिल्ली में निजी संस्थान में काम करता था। दिल्ली में रहने के दौरान उसने युवती से दोस्ती की थी, लेकिन बाद में युवती ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने बताया कि गौरव करीब 15 दिन पहले जेल से जमानत पर छूटा था और बिलासपुर में ही रह रहा था। शनिवार की शाम वह मोबाइल लेकर घर से निकला। कुछ देर बाद परिवार उसकी तलाश में जुट गया। स्वजन ने जब उसका मोबाइल देखा तो स्क्रीन पर सुसाइड नोट सामने आया। इसमें लड़की का नाम और आत्महत्या करने की बात लिखी थी। इससे परिवार सकते में आ गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और रिश्तेदारों की तलाश के बाद देर रात उसलापुर रेलवे ट्रेक पर गौरव का शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मोबाइल जब्त कर पूरे मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- रायपुर में माओवादी गिरफ्तार, सोने का बिस्किट और नकद बरामद।






