अंबिकापुर। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरता में बुधवार रात एक दंपती की घर में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों के सिर पर धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान मिले हैं। जानकारी के अनुसार, किसी ने सोते समय दोनों पर हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्राम कुम्हरता निवासी रीमा राम (52) और उनकी पत्नी उर्मिला (50) घर की परछी में जमीन पर सोए हुए थे। गुरुवार सुबह गांव का एक व्यक्ति काम के सिलसिले में उन्हें बुलाने गया। जब उसने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से सांकल लगा हुआ है, तो उसने आसपास के लोगों को बुलाया। दरवाजा खोलने पर दोनों की खून से लथपथ लाशें जमीन पर पड़ी मिलीं।
सूचना मिलने पर दरिमा थाना प्रभारी राजेश कुमार खलखो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अंबिकापुर से विधि विज्ञान विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दंपती के सिर पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। पुलिस का अनुमान है कि हत्या सोते समय की गई, जिससे दोनों को बचने का मौका नहीं मिला।
IBC24 के अनुसार, मृतक दंपती अकेले रहते थे और उनका कोई संतान नहीं थी। उनके भाईयों का परिवार गांव में ही कुछ दूरी पर रहता है। रीमा राम खेती और मजदूरी करके जीवनयापन करते थे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी शांत स्वभाव और मिलनसार थे और उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।
इस घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है। दरिमा थाना प्रभारी राजेश कुमार खलखो ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल कोई ठोस सुराग या संदेही सामने नहीं आया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और ग्रामीणों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- अंबिकापुर में पारिवारिक झगड़े ने ली महिला की जान, इंस्टाग्राम रील पर हुआ विवाद।







