छत्तीसगढ़ में 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण को मिली 78.15 करोड़ रुपए की मंजूरी।

By The Khabarbrief
On: Sunday, October 26, 2025 11:01 AM
---Advertisement---

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा को मूर्त रूप देते हुए राज्य सरकार ने 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए 78 करोड़ 15 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का आभार व्यक्त किया।

प्रत्येक कॉलेज के निर्माण के लिए 8.68 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। ये नर्सिंग कॉलेज दंतेवाड़ा, बैकुंठपुर, बीजापुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, धमतरी, जांजगीर-चांपा और नवा रायपुर (अटल नगर) में स्थापित किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन कॉलेजों के बनने से दूरदराज और जनजातीय क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा मिलेगी। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और प्रदेश में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के हर युवा को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा मिले और हर जिले में कुशल मानव संसाधन तैयार हों। यह स्वीकृति स्वास्थ्य शिक्षा में एक नया अध्याय जोड़ेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएगी।”

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने भी कहा कि यह कदम प्रदेश के युवाओं के लिए अवसर सृजन और स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- रूपसिंह मंडावी बने छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment