छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के प्रभार में बड़ा फेरबदल, 6 मंत्रियों को नए जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई।

By The Khabarbrief
On: Friday, September 19, 2025 8:26 PM
---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए राज्य मंत्रिपरिषद में शामिल 6 मंत्रियों के जिला प्रभारों में फेरबदल किया गया। यह निर्णय हाल ही में नए मंत्रियों की नियुक्ति के बाद लिया गया है, जिससे जिलों के प्रशासनिक कामकाज में संतुलन बनाया जा सके।

नए आदेश के अनुसार, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को अब दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, और बस्तर जिलों का प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले वे इन जिलों के प्रभारी नहीं थे।

इसी क्रम में अन्य मंत्रियों के प्रभार में भी बदलाव किया गया है:

  • श्याम बिहारी जायसवाल अब बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं।

  • लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

सरकार की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टिकोण से जरूरी माना गया, जिससे नव-नियुक्त मंत्रियों को कार्य अनुभव का अवसर मिल सके और जिला स्तर पर विकास कार्यों की गति बढ़ाई जा सके।

यह भी पढ़े। बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी: रायपुर में लगेगा रोजगार मेला, 10 हजार युवाओं को मिलेगा नौकरी का मौका।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment