Balrampur News: स्कूल के गंदे पानी से छात्रा की मौत, कई बच्चे बीमार – प्रशासन मौन।

By The Khabarbrief
On: Sunday, October 12, 2025 11:41 AM
---Advertisement---


वाड्रफनगर । बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 8वीं की छात्रा की पीलिया (जॉन्डिस) से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल में पिछले कई हफ्तों से गंदा पानी सप्लाई हो रहा था, जिसके कारण कई छात्र बीमार हो गए। यह घटना अब पूरे क्षेत्र में प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बन गई है।

क्या है मामला

IBC24 के अनुसार, मृतक छात्रा 13 वर्षीय रीति देवी को कुछ दिन पहले तेज बुखार, उल्टी और शरीर में पीलापन की शिकायत हुई थी। परिजनों ने उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

गंदे पानी को बताया कारण

स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में एक महीने से ज्यादा समय से दूषित पानी सप्लाई हो रहा था। बच्चों में पीलिया के लक्षण – जैसे आंखों और त्वचा में पीलापन, बुखार और कमजोरी दिखने लगे थे। कई शिकायतों के बावजूद स्कूल प्रबंधन और प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। छात्रा की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची और पानी के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। फिलहाल कई अन्य छात्र भी बीमार बताए जा रहे हैं।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही किसी अधिकारी या स्कूल जिम्मेदार पर कार्रवाई हुई है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि यदि समय रहते स्वच्छ पानी और उचित इलाज की व्यवस्था की जाती, तो उनकी बेटी की जान बचाई जा सकती थी।

यह भी पढ़ें- JDU में घर वापसी कर रहे डॉ अरूण कुमार।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Balrampur News: स्कूल के गंदे पानी से छात्रा की मौत, कई बच्चे बीमार – प्रशासन मौन।”

Leave a Comment