CG News: शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, युवती गर्भवती होने पर भागा – दूसरी से रचाई शादी, आरोपी गिरफ्तार।

By The Khabarbrief
On: Friday, October 31, 2025 12:01 AM
---Advertisement---

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से उसके ही घर में रहकर दुष्कर्म किया। जब युवती गर्भवती हो गई, तो आरोपी उसे छोड़कर भाग गया और दूसरी लड़की से शादी कर ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शादी का वादा कर युवती के घर में रहा युवक

ibc24 के अनुसार, शंकरगढ़ क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके रिश्ते के मामा ने सूरजपुर जिले के प्रतापपुर निवासी अजय रवि नामक युवक से उसका रिश्ता तय कराया था। इसके बाद आरोपी 3 नवंबर 2024 को युवती के घर आया और शादी का वादा करते हुए वहीं रहने लगा।

कई महीनों तक किया दुष्कर्म, युवती हुई गर्भवती

आरोपी करीब 6 से 7 महीने तक युवती के घर में ही रहा और इस दौरान कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद युवती गर्भवती हो गई। लेकिन जब उसने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया और घर से फरार हो गया।

दूसरी लड़की से कर ली शादी, पीड़िता न्याय के लिए भटक रही

पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने गर्भ में पल रहे बच्चे को भी अपनाने से इनकार कर दिया और दूसरी युवती से विवाह कर लिया। लगभग 7 महीने की गर्भवती पीड़िता अब न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

शंकरगढ़ पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी अजय रवि (28 वर्ष) पिता हीरासाय, निवासी ग्राम चंदरेली, थाना प्रतापपुर, जिला सूरजपुर को 29 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मामले की आगे जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- RRB JE 2025: रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 2570 पदों पर भर्ती, आवेदन 31 अक्टूबर से शुरू

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment