बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर माओवादियों की कायराना हरकत सामने आई है। भोपालपटनम थाना क्षेत्र के चिल्लामरका जंगल में सोमवार सुबह सुरक्षा बल की टीम पर माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED का धमाका हुआ। इस विस्फोट में एक जवान घायल हो गया।
घायल जवान को मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर के हायर सेंटर ले जाया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, घटना 13 अक्टूबर (सोमवार) की सुबह की है, जब सुरक्षा बल की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। तभी माओवादियों ने लगाए गए प्रेशर IED में विस्फोट कर दिया। बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने घटना की पुष्टि की है।
पिछले 5 दिनों में तीसरी IED घटना
पिछले पांच दिनों में यह तीसरी प्रेशर IED घटना है।
- 9 अक्टूबर को पीडिया क्षेत्र में एक बालक IED की चपेट में आकर घायल हुआ था।
- 11 अक्टूबर को कांकेर के पुजारी इलाके में कोबरा बटालियन के जवान को भी IED धमाके में पैर में चोट लगी थी।
- अब 13 अक्टूबर को बीजापुर के चिल्लामरका जंगल में यह नया ब्लास्ट हुआ है।
सुरक्षा एजेंसियां लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं ताकि ऐसे IED ब्लास्ट की घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें- लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी—कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में सीएम विष्णु साय के सख्त निर्देश।






