शादीशुदा युवक ने मंदिर में रचाई फर्जी शादी, 3 साल तक करता रहा शोषण।

By The Khabarbrief
On: Tuesday, September 30, 2025 2:26 PM
---Advertisement---

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा युवक ने युवती को अविवाहित बताकर प्यार के जाल फंसा लिया। उसने अंबिकापुर के एक मंदिर में मांग में सिंदूर भरकर शादी का नाटक किया। इसके बाद लगातार 3 साल तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा।

पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम राजेश कुमार टंडन है। उसने पीड़िता को विश्वास दिलाया कि वह अकेला है और शादी करना चाहता है। मंदिर में हुई इस नकली शादी के बाद उसने खुद को पति बताकर युवती के साथ संबंध बनाए। जब युवती को सच्चाई पता चली कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसका परिवार भी है, तो उसके होश उड़ गए। धोखा समझते ही पीड़िता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरोपी राजेश कुमार टंडन

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने झूठ का सहारा लेकर युवती का लंबे समय तक शोषण किया। फिलहाल उसे न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सूरजपुर में खौफनाक वारदात: पत्नी ने पति को जिंदा जलाया, 1.5 महीने बाद खुला राज।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment