सलका (सूरजपुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की सलका-खोपा इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूरजपुर जिला संयोजक विकास ठाकुर, प्रतापपुर नगरमंत्री रिंकू नाविक और जिला SFS प्रमुख बरतलाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन से की गई। बैठक में प्रतापपुर नगरमंत्री रिंकू नाविक ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा ABVP पिछले 78 वर्षों से छात्र, समाज और राष्ट्र हित में लगातार काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र गैर-राजनीतिक छात्र संगठन है जो युवाओं को शिक्षा, राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है।
नगर कार्यकारिणी की घोषणा
इसके पश्चात सूरजपुर जिला संयोजक विकास ठाकुर ने अभाविप सलका-खोपा इकाई की नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें बालेश्वर राजवाड़े को नगरमंत्री, जबकि संकेत गुप्ता, सुंदर साय राजवाड़े और आर्यन गुप्ता को नगर सहमंत्री बनाया गया। कोषाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, कार्यालय मंत्री अमरनाथ, SFD प्रमुख कामेंद्र देवांगन, सह प्रमुख कृपा सागर, SFS प्रमुख करण ठाकुर, सह प्रमुख अभिषेक राजवाड़े, इसके अलावा संदीप गुप्ता को महाविद्यालय प्रमुख, प्रिंस चौधरी को सोशल मीडिया प्रमुख, राहुल राजवाड़े को क्रीड़ा प्रमुख, रवींद्र पैकरा को विद्यालय प्रमुख, आकाश ठाकुर को सह प्रमुख और भानु यादव और रवींद्र को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
कार्यकारिणी गठन के बाद विकास ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने और समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने नए नगरमंत्री बालेश्वर राजवाड़े और टीम को शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें- बिलासपुर में 70 साल के दूल्हे और 30 साल की दुल्हन की अनोखी शादी, मोहल्ले ने दी बधाई।








1 thought on “बालेश्वर राजवाड़े बने अभाविप सलका-खोपा इकाई के नगरमंत्री।”