अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां चाय का शौक एक वृद्ध के लिए मौत का कारण बन गया। आंखों की कमजोर रोशनी के कारण उसने गलती से शक्कर की जगह कीटनाशक पाउडर डाल दिया। चाय पीने के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बिहारी साय (65 वर्ष) ग्राम बासेन निवासी था। वह अपनी पत्नी के साथ रहता था, जबकि उसका बेटा अलग परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि बिहारी साय को आंखों से काफी कम दिखाई देता था, बावजूद इसके वह रोजाना खुद ही चाय बनाता था।
गलती से शक्कर की जगह कीटनाशक पाउडर डाल दिया
घटना 20 अक्टूबर की शाम की है। उस दिन भी बिहारी साय ने रोज की तरह अपने लिए चाय बनाई। लेकिन इस दौरान उसने शक्कर की जगह गलती से कीटनाशक पाउडर डाल दिया। चाय पीने के बाद कुछ ही मिनटों में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजनों ने जब देखा कि उसकी हालत खराब हो रही है, तो तुरंत उसे उदयपुर अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घर में रखा कीटनाशक और शक्कर का डिब्बा एक जैसा था
परिजनों ने बताया कि घर में रखा कीटनाशक पाउडर और शक्कर का डिब्बा एक जैसा दिखता था। आंखों की कमजोर रोशनी के कारण वह गलती से गलत डिब्बा उठा बैठा, जिससे यह दुखद हादसा हो गया।
गांव में शोक की लहर
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि बिहारी साय बहुत ही मिलनसार और शांत स्वभाव का व्यक्ति था। उसकी अचानक हुई मौत से हर कोई स्तब्ध है। वहीं, उदयपुर पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नारायणपुर के गोट गांव में फूड पॉइजनिंग से 5 बच्चों की मौत, कई ग्रामीण बीमार – प्रशासन अलर्ट।







