अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में जेल वार्ड से दो कैदियों के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले के एसपी राजेश अग्रवाल ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, दीवाली की रात करीब 3 बजे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती दो कैदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
फरार कैदियों की तलाश के लिए पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि फरार होने वाले कैदी कुछ दिन पहले जेल प्रबंधन पर प्रताड़ना के आरोप भी लगा चुके थे। उनके बयान के बाद सुरक्षा बढ़ाने की बात कही गई थी, लेकिन इसके बावजूद वे भागने में सफल रहे।
एसपी राजेश अग्रवाल ने इस मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए ड्यूटी पर तैनात दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, पुलिस अब दोनों फरार कैदियों की तलाश और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- असरानी का निधन: दिवाली की शाम दुनिया को कहा अलविदा, आखिरी पोस्ट पढ़कर फैंस हुए भावुक।







