राजनांदगांव: होटल के कमरे में युवक ने की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट और गोली के खोखे बरामद।

By The Khabarbrief
On: Tuesday, October 28, 2025 8:46 AM
---Advertisement---

राजनांदगांव। शहर के रेवाड़ीह चौक स्थित एक निजी होटल में रविवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 29 वर्षीय शुभम देवांगन, निवासी अंबागढ़ चौकी के रूप में हुई है। शुभम एक दिन पहले होटल के कमरा नंबर 306 में ठहरा हुआ था। अगले दिन जब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे के अंदर शुभम का शव मिला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि मौके से गोलियों के खाली खोखे और एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- CG News: अनोखे विरोध से जागा प्रशासन — गड्ढों में लोटे कार्यकर्ताओं का असर, देर रात शुरू हुआ सड़क मरम्मत कार्य।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment