Balrampur News: नशे में धुत पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने मारे थप्पड़, VIDEO वायरल – जांच में जुटी पुलिस।

By The Khabarbrief
On: Sunday, October 26, 2025 10:43 PM
---Advertisement---

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बलंगी पुलिस चौकी में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) और एक आरक्षक (कॉन्स्टेबल) के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीणों को पुलिसकर्मियों को कई बार थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।

पहली घटना 21 अक्टूबर की रात की

जानकारी के मुताबिक, पुलिस चौकी के पास स्थित एक गुमटी (चाय-पान की दुकान) को हटाने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान कहासुनी बढ़ी और एक ग्रामीण ने नशे में धुत एक आरक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल है।

दूसरी घटना 23 अक्टूबर की सुबह की

दूसरी घटना दो दिन बाद, 23 अक्टूबर की सुबह हुई। इस बार एक युवक ने सहायक उप निरीक्षक को थप्पड़ मार दिया। वीडियो में एएसआई नशे की हालत में असंतुलित नजर आ रहे हैं और आसपास लोग इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे हैं।

पुलिसकर्मियों ने नहीं कराई शिकायत

दोनों मामलों में पुलिसकर्मियों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बताया जा रहा है कि जिस एएसआई के साथ यह घटना हुई, उनका कुछ दिन पहले ही जशपुर जिले में तबादला हुआ था और वे बलंगी से कार्यमुक्त हो चुके थे। घटना के बाद से इलाके में पुलिस की छवि पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे। फिलहाल किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है, लेकिन वायरल वीडियो को लेकर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

बलंगी चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच की जा रही है। बलंगी पुलिस चौकी छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित है, जिससे यह क्षेत्र संवेदनशील माना जाता है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण को मिली 78.15 करोड़ रुपए की मंजूरी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment