CG News: दीपावली की रात मासूम से दरिंदगी, बलरामपुर में तीन आरोपी गिरफ्तार।

By The Khabarbrief
On: Sunday, October 26, 2025 9:17 AM
---Advertisement---

बलरामपुर। दीपावली की रात जब लोग खुशियां मना रहे थे, उस समय बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घर के बाहर पटाखा जला रही थी नाबालिग

पुलिस के मुताबिक 12 साल की पीड़िता अपने घर में पूजा-पाठ करने के बाद बाहर पानी टंकी के पास पटाखा जला रही थी। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और उसे जबरदस्ती जंगल की ओर ले गए। वहां पहले से एक तीसरा युवक मौजूद था। तीनों ने मिलकर मासूम के साथ गैंगरेप किया।

घटना के बाद डरी-सहमी पहुंची घर

घटना के बाद पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और अपने माता-पिता को पूरी बात बताई। परिजनों ने तुरंत पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी पहुंचे जेल, पीड़िता का इलाज जारी

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों में से दो आरोपी पीड़िता के ही गांव के हैं, जबकि एक युवक पास के गांव का रहने वाला है। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, पीड़िता का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। साथ ही राजपुर थाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ लिया। पुलिस ने कहा कि इस तरह की वारदातों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी ताकि आगे कोई ऐसी घटना न हो।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षक भर्ती: वित्त विभाग ने दी मंजूरी, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment