अंबिकापुर में पारिवारिक झगड़े ने ली महिला की जान, इंस्टाग्राम रील पर हुआ विवाद।

By The Khabarbrief
On: Thursday, October 23, 2025 8:41 PM
---Advertisement---

बलरामपुर। इंस्टाग्राम पर बार-बार रील बनाने की आदत के कारण पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने एक महिला की जान ले ली। बलरामपुर जिले के ग्राम अखोराखुर्द निवासी कुन्दन राम (28) ने बताया कि उसकी पत्नी किरन अक्सर इंस्टाग्राम पर रील डालती थी। इस बात को लेकर दोनों में लगातार विवाद होता रहता था।

घटना के दिन, परेशान होकर कुन्दन ने घर की बिजली काट दी। बिजली के तार जोड़ने के लिए चाकू लेकर धमकाने लगी किरन को कुन्दन ने पैर से धक्का दिया। इस दौरान चाकू उसकी छाती में घुस गया और किरन की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने कुन्दन राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। घटना स्थल से एक नग चाकू बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि यह मामला पारिवारिक विवाद और सोशल मीडिया आदतों के कारण हुआ है।

यह भी पढ़ें- CG News: किसान ने सालों की बचत से खरीदी स्कूटी, 40 हजार सिक्कों से किया भुगतान — शो-रूम वाले भी रह गए हैरान।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment