असरानी का निधन: दिवाली की शाम दुनिया को कहा अलविदा, आखिरी पोस्ट पढ़कर फैंस हुए भावुक।

By The Khabarbrief
On: Tuesday, October 21, 2025 8:26 PM
---Advertisement---

मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है। दिवाली की शाम उन्होंने मुंबई के जूहू स्थित अस्पताल में अंतिम सांस ली। असरानी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और आरोग्य निधि अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनकी उम्र 83 वर्ष थी।

असरानी के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई फिल्मी हस्तियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए भावुक संदेश लिख रहे हैं।

असरानी का आखिरी पोस्ट

मौत से कुछ घंटे पहले ही असरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘हैप्पी दिवाली’ लिखकर एक पोस्ट साझा किया था। किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट होगा। दिवाली की शाम करीब 4 बजे उनका निधन हो गया।

अस्पताल में चल रहा था इलाज

सूत्रों के मुताबिक, असरानी पिछले पांच दिनों से आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे। उम्र संबंधी परेशानियों के चलते उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। सोमवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।

असरानी का फिल्मी सफर

जयपुर में जन्मे असरानी ने अपने शानदार अभिनय से हिंदी सिनेमा में एक खास पहचान बनाई। उन्होंने 50 साल से अधिक के करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया। ‘शोले’ के जेलर, ‘बावर्ची’, ‘चुपके चुपके’, ‘रफू चक्कर’, ‘अभिमान’ और ‘कोशिश’ जैसी फिल्मों में उनके यादगार किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं।

असरानी का जाना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके हंसमुख किरदार और शानदार कॉमेडी हमेशा याद की जाएगी।

यह भी पढ़ें- सूरजपुर में हाथियों का आतंक, घर और फसलें हुईं तबाह, वन विभाग अलर्ट पर

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment