बिलासपुर। कोटा पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में चार स्थानों पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 11 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में यह कार्रवाई ग्राम लालपुर, सुदनपारा चौक, नेवरा हाईस्कूल के पास और गनियारी नवा तालाब के पास की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6,980 रुपये नगद और चार सेट ताश की पत्तियां जब्त की हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में जुए की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra बनीं मां, डिलीवरी के बाद शेयर की पहली तस्वीर।







