अंबिकापुर: धनतेरस पर BJP विधायक के घर दिनदहाड़े चोरी, पिकअप में सामान लोड कर भागे आरोपी।

By The Khabarbrief
On: Saturday, October 18, 2025 11:02 PM
---Advertisement---

अंबिकापुर। धनतेरस के दिन लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज के शासकीय आवास पर चोरी की घटना सामने आई। यह बंगला गांधीचौक में स्थित है, जो वीवीआईपी और पॉश इलाके में आता है। यहां पास ही मंत्री राजेश अग्रवाल और मंत्री रामविचार नेताम के बंगले हैं।

घटना में चोरों ने पहले बंगले का ताला तोड़ा और पिकअप में सामान लोड करना शुरू किया। इसी बीच इलाके से गुजर रहे एक कार्यकर्ता को देख दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि वाहन का चालक पकड़ा गया। चालक ने पुलिस को बताया कि उसे कुछ लोगों ने किराए पर बुक किया और सामान पहुंचाने का सौदा तय किया था।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है। पॉश इलाके में इस तरह की चोरी से लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- शकरकंद की खेती से बढ़ाएं आमदनी, NSC बेच रहा “भू सोना” बेलें, घर बैठे करें ऑर्डर।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment