कोरिया में दामाद ने ससुराल में लगाई आग, ससुर की मौत – सास गंभीर रूप से झुलसी।

By The Khabarbrief
On: Wednesday, October 15, 2025 10:00 PM
---Advertisement---

कोरिया। जिले के बचरा पोंडी चौकी क्षेत्र के ग्राम बड़े साल्ही में मंगलवार की रात एक दर्दनाक घटना हुई। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते दामाद ने अपने ससुराल में आग लगा दी, जिसमें ससुर की जलकर मौत हो गई और सास गंभीर रूप से झुलस गई।

IBC24 के अनुसार, मृतक राय राम केंवट (60 वर्ष) का अपने दामाद से लंबे समय से विवाद चल रहा था। दामाद की दो पत्नियां होने की वजह से परिवार में अक्सर झगड़े होते रहते थे। बताया जा रहा है कि करीब छह महीने पहले भी इसी विवाद को लेकर दामाद ने गोली चलाई थी, लेकिन वह बच गया था।

घटना वाली रात करीब 11 बजे दो नकाबपोश व्यक्ति घर में घुसे, जिनमें से एक को ग्रामीणों ने दामाद के रूप में पहचानने की आशंका जताई है। आरोपियों ने घर में आग लगा दी, जिससे राय राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी पार्वती केंवट गंभीर रूप से झुलस गई।

घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घायल पार्वती को पहले बैकुंठपुर अस्पताल और फिर गंभीर हालत में अम्बिकापुर रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आगजनी में दामाद की क्या भूमिका रही।

यह भी पढ़ें- Viral Video: बिलासपुर में 5 युवक एक बाइक पर सवार, बिना हेलमेट सड़क पर कर रहे खतरनाक स्टंट – पुलिस करेगी कार्रवाई।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment