रायपुर में माओवादी गिरफ्तार, सोने का बिस्किट और नकद बरामद।

By The Khabarbrief
On: Monday, September 29, 2025 12:49 AM
---Advertisement---

रायपुर। रायपुर में एनआईए ने एक और माओवादी रामा किचाम को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। उसके कब्जे से सोने का बिस्किट और नकद भी बरामद हुआ। कुछ दिन पहले रायपुर में 13 लाख के इनामी माओवादी दंपती को भी गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में पता चला कि उनका काम शीर्ष माओवादियों के लिए शहरी क्षेत्रों में छिपने के ठिकाने तलाशना था।

शहरी माओवादी गतिविधियों पर नजर

बस्तर में माओवादी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के बाद अब शहरी माओवादियों पर भी सरकार की नजर है। रायपुर, राजनांदगांव, गरियाबंद, कोरबा और नारायणपुर में माओवादी संपर्क सूत्रों का खुलासा हो चुका है। कुछ स्थानीय कारोबारी, सरकारी कर्मचारी और पूर्व भाजपा नेता को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। जंगल से शहर में पांव पसार रहे माओवादी पुलिस और खुफिया एजेंसियों की कार्रवाई में यह सामने आया कि जंगलों से निकलकर माओवादी शहरी क्षेत्रों में पांव पसारने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारी का बयान

शहरी माओवादी नेटवर्क सुरक्षा बलों के लिए चुनौती है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से जल्द शहरी माओवाद पर भी नियंत्रण पा लिया जाएगा। राज्य सरकार ने शहरी माओवाद खत्म करने के लिए समन्वित रणनीति बनाई है। साइबर मॉनिटरिंग और खुफिया तंत्र मजबूत किया जा रहा है। विश्वविद्यालयों, सामाजिक संगठनों और एनजीओ पर निगरानी तेज की गई है ताकि युवाओं को माओवादी विचारधारा से दूर रखा जा सके।

रामा किचाम का नेटवर्क

रामा किचाम कोरबा में कोयला खदान में मजदूरी की आड़ में शहरी नेटवर्क तैयार कर रहा था। लेवी वसूली के जरिए मिली रकम से माओवादियों को हथियार, गोलियां और अन्य सामग्री सप्लाई की जाती थी। वह लंबे समय से माओवादी नेटवर्क से जुड़ा था और नए समर्थक जोड़ने का काम कर रहा था। 24 सितंबर को रायपुर से गिरफ्तार माओवादी दंपती जग्गू कुर सम और पत्नी कमला का रामा के साथ कनेक्शन मिला। पैसों का लेन-देन भी सामने आया।

पहले की गिरफ्तारी

  • 24 जुलाई 2015: दंतेवाड़ा में कारोबारियों को हथियार और विस्फोटक सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार।
  • 18 जून 2020: राजनांदगांव-रायपुर में माओवादी को वाकी-टॉकी सेट सप्लाई करने पर गिरफ्तार।
  • 2020: पूर्व भाजपा विधायक के बेटे और कुछ कारोबारियों को माओवादी मदद के आरोप में गिरफ्तार।
  • 10 अगस्त 2024: गरियाबंद के मैनपुर से पांच लोग गिरफ्तार, एक करोड़ से ज्यादा लेवी माओवादी को पहुंचाने का मामला।
  • 10 जनवरी 2025: नारायणपुर से प्रकाश सोनी को हथियार और विस्फोटक सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार।

यह भी पढ़ें- अंबिकापुर में एल्विश यादव का गरबा-डांडिया इवेंट विरोध की भेंट, बाहर से ही लौटना पड़ा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment