डोंगरगढ़। नवरात्र मेले में मां बम्लेश्वरी मंदिर के पास ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी पर युवक ने अचानक डंडे से हमला कर दिया। घटना चंद्रगिरि चौक की है। हमले में पुलिस जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बताई गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हमला करने से पहले विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक पहले गुरुद्वारा पार्किंग में विवाद कर रहा था। उसने पार्किंग कर्मियों से झगड़ा किया और हाथापाई की कोशिश की। जब मामला बढ़ा तो पुलिस ने उसे पकड़कर पेट्रोलिंग वाहन से थाने भेज दिया। लेकिन कुछ देर बाद वह दोबारा लौटा और मौके पर तैनात पुलिस जवान पर डंडे से हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद आसपास मौजूद पुलिसकर्मी और लोगों ने आरोपी को काबू कर लिया।
यह भी पढ़ें- मैनपाट में देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफे शुरू – कचरा लाओ, खाना पाओ।
पुलिस का बयान और सुरक्षा व्यवस्था
थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता है। उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं घायल पुलिसकर्मी का उपचार कर दिया गया है और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है।
नवरात्र पर्व पर डोंगरगढ़ में रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पहले से अलर्ट था। घटना के बाद पूरे मेले क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
नवरात्र पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के पास सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी पर एक युवक ने अचानक डंडे से हमला कर दिया। pic.twitter.com/nhXOre8GsR
— Roman Tiwari (@romantiwari5) September 25, 2025








