छत्तीसगढ़ प्रतापपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक ग्राम गोटगवां में 5 अक्टूबर रविवार को विशाल दसाई करमा महोत्सव और आदिवासी समाज भवन भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आदिवासी सांस्कृतिक मंच में होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे से सेवा गोंगो के साथ होगी, जो 10 बजे तक चलेगी। इसके बाद 11 बजे से शाम 5 बजे तक करमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन आदिवासी समाज के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें प्रतापपुर ब्लॉक के सभी गांवों के बैगा, सरपंच, पंच, महिलाएं, युवा, किसान, अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी करमा दलों और आदिवासी समाज के लोगों से पारंपरिक वेशभूषा के साथ समय पर उपस्थित होने की अपील की है।

आयोजक:
नार बुमकाल गोटगवां, पारंपरिक गढ़सभा प्रतापपुर, रमकोला गढ़, पारंपरिक आदिवासी महासभा प्रतापपुर, समस्त आदिवासी समाज ब्लॉक प्रतापपुर एवं अन्य सहयोगी संगठन।
यह भी पढ़े। छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के प्रभार में बड़ा फेरबदल, 6 मंत्रियों को नए जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई।








