खडगवां (कोरिया)। एमसीबी जिले के खडगवां में कुछ युवकों ने सड़क पर कार के बोनट पर केक रखकर जन्मदिन मनाया और आतिशबाजी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। मामला हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन माना गया। पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है। वहीं मुख्य आरोपी जो एक स्कूल में चौकीदार के पद पर कार्यरत है, उसे डीईओ ने निलंबित कर दिया है।
कार के बोनट पर केक काटा, की आतिशबाजी
यह घटना 27 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे की है। खडगवां के अटल चौक पर सफेद रंग की स्विफ्ट कार (CG16 CQ 0865) खड़ी कर संग्राम गुप्ता और उसके साथियों ने कार के बोनट पर केक काटा और आतिशबाजी की। इस दौरान मौके पर कई युवक मौजूद थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
7 आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त
थाना प्रभारी विजय सिंह के मुताबिक, मुख्य आरोपी संग्राम गुप्ता सहित प्रकाश सिंह कुशवाहा, नियाज खान, सद्दाम अहमद, माखन लाल, राहुल विश्वकर्मा और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ धारा 288, 285, 190 बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 117, 122 के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली गई है।
स्कूल चौकीदार निलंबित
मुख्य आरोपी संग्राम गुप्ता खडगवां हायर सेकेंडरी स्कूल में चौकीदार के पद पर पदस्थ था। वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ आर.पी. मिरे ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आदेश में कहा गया है कि चौकीदार का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। निलंबन अवधि में उसे बीईओ कार्यालय मनेन्द्रगढ़ अटैच किया गया है।
सड़क पर जश्न और स्टंट पर पहले से सख्ती
हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने सड़क, चौक और सार्वजनिक स्थानों पर जन्मदिन या अन्य उत्सव मनाने पर प्रतिबंध लगाया है। कोरिया जिले के कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर पार्टी या वाहन स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें- CG News: शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, युवती गर्भवती होने पर भागा – दूसरी से रचाई शादी, आरोपी गिरफ्तार।






