PM Kisan Yojana: बिलासपुर में 531 नाबालिग उठा रहे थे किसान सम्मान निधि का लाभ, KYC अपडेट में खुलासा।

By The Khabarbrief
On: Monday, October 13, 2025 3:43 PM
---Advertisement---

बिलासपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिले में 531 नाबालिग लाभार्थी पिछले कई सालों से योजना की राशि प्राप्त कर रहे थे। आधार और राशन कार्ड KYC अपडेट होने के बाद इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ। कृषि विभाग ने अब इन सभी खातों को नियम अनुसार बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कैसे हुआ खुलासा?

PM Kisan Yojana के तहत हर किसान को सालाना ₹6,000 की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। योजना का लाभ केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के किसानों को मिल सकता है। लेकिन बिलासपुर में जांच के दौरान 531 ऐसे नाम मिले जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है। इन नाबालिगों के खातों में 2018 से अब तक ₹10 लाख 62 हजार से अधिक की राशि नियम विरुद्ध तरीके से भेजी जा चुकी है। KYC अपडेट के बाद जब आधार और राशन कार्ड की जानकारी दोबारा जांची गई तो यह मामला सामने आया।

फर्जीवाड़े की आशंका

अधिकारियों को शक है कि जमीन के कागजात या अन्य दस्तावेजों में अभिभावकों द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया है। पंजीकरण के समय अधिकारियों ने लाभार्थियों की उम्र की ठीक से जांच नहीं की, जिसके कारण नाबालिगों के नाम से आवेदन स्वीकृत हो गए।

21वीं किस्त पर रोक

अब कृषि विभाग ने तय किया है कि इन 531 लाभार्थियों को 21वीं किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा। यदि कोई किसान इस सूची में शामिल है और अब 18 वर्ष का हो चुका है, तो उसे विभाग में बालिग होने का प्रमाण, आधार कार्ड और राशन कार्ड अपडेट कराकर दोबारा KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद ही उसे अगली किस्त का लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bijapur IED Blast : चिल्लामरका जंगल में माओवादी IED ब्लास्ट, जवान घायल—हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment