PM Ujjwala Yojana News: छत्तीसगढ़ की डेढ़ लाख से ज्यादा बहनों को मिलेगा उजाला, मिलेगा नया गैस कनेक्शन

By The Khabarbrief
On: Friday, October 10, 2025 3:42 PM
---Advertisement---

रायपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 1.59 लाख माताओं और बहनों को नया एलपीजी गैस कनेक्शन मिलने जा रहा है। भारत सरकार ने देशभर में 25 लाख नए कनेक्शन स्वीकृत किए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ को भी बड़ा लाभ मिला है। यह योजना “सुशासन तिहार” और “नियद नेल्ला नार योजना” के अंतर्गत लागू की जा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना ने महिलाओं के जीवन में स्वच्छ ऊर्जा और सम्मान का उजाला फैलाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति हमेशा से परिवार और समाज की धुरी रही है। उज्ज्वला योजना के माध्यम से उन्हें वह सम्मान मिला है जिसकी वे वास्तव में हकदार हैं।

सीएम साय ने आगे कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर पात्र बहन तक इस योजना का लाभ पहुँचाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। इस योजना से ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों की महिलाओं को अब धुएं और प्रदूषण से राहत मिलेगी तथा जीवन की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की लगभग 38 लाख महिलाएं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ ले रही हैं। अब नए स्वीकृत कनेक्शन से राज्य की और भी अधिक बहनों के जीवन में स्वच्छ ऊर्जा का उजाला पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें- समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से ‘राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र’ की मौत, प्रोटोकॉल ड्यूटी में लगी थी गाड़ी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment