मायापुर 1 में साइंस सेंटर: बच्चों के लिए सीखने और ग्रामीणों के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर।

By The Khabarbrief
On: Sunday, September 14, 2025 4:38 PM
---Advertisement---

सूरजपुर, छत्तीसगढ़। मायापुर 1 में प्रस्तावित साइंस सेंटर के लिए भूमि, जनसंख्या और सुविधाओं की जांच करने के लिए रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से प्रोफसरों की टीम पहुंची। टीम में डॉ. एल.जी. गजपाल, डॉ. केशवकांत और डॉ. गजधारी शामिल थे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर पार्क से जुड़ी जरूरी जानकारी एकत्र की।

प्रोफसरों ने बताया कि इस जगह का खास महत्व है क्योंकि यहां से कर्क रेखा गुजरती है, इसलिए विज्ञान से जुड़े कामों के लिए यह स्थान बेहद अहम है। यहां लगभग 7 से 8 हजार लोग रहते हैं, जिनमें कई स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र हैं। आसपास के छात्र भी यहां आकर विज्ञान की जानकारी ले सकते हैं।

उन्होंने मायापुर में कौन-कौन सी फसलें उगाई जाती हैं इसके बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि साइंस सेंटर बनने से बच्चों को पढ़ाई में मदद मिलेगी और गाँव का विकास होगा। लेकिन अभी 12वीं के लिए स्कूल गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर है

इस दौरान मायापुर 1 के सरपंच कृष्ण पैकरा ने कहा कि कोड़ाकू समुदाय के पास जीवनयापन के लिए इतनी ही जमीन है यदि उन्हें दूसरी जगह जमीन दी जाए तो वे यहां की जमीन देने के लिए राजी हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोड़ाकू समुदाय के लोग उस जमीन पर कब्जा करके रह रहे हैं। बैठक में सभी ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने साइंस सेंटर को लेकर सहयोग देने की इच्छा जताई। यह पार्क बच्चों और गाँव के लोगों के लिए विज्ञान सीखने और आगे बढ़ने का अच्छा अवसर बनेगा।

यह भी पढ़ेशादीशुदा महिला से प्रेम संबंध बना हत्या की वजह, दोस्त ने ही की युवक की गला रेतकर हत्या।

रोजगार के अवसर

साइंस सेंटर से स्थानीय लोगों के लिए कई रोजगार के अवसर खुलेंगे। पार्क की सफाई, सुरक्षा और रखरखाव के लिए नौकरी मिलेगी। बच्चों और छात्रों के लिए गाइड या शिक्षक सहायक की जरूरत होगी। पार्क में कैफेटेरिया, पुस्तकालय और सूचना केंद्र के लिए भी लोग काम कर सकते हैं। इसके अलावा, पार्क के अगल-बगल दुकानें चला कर कमाई जा सकती है। पर्यटकों और स्कूल के छात्रों के लिए स्थानीय परिवहन भी रोजगार का साधन बनेगा। इससे गाँव के लोगों को शिक्षा और आय दोनों का लाभ मिलेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment