भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ लाइव शो में की बदसलूकी |

By The Khabarbrief
On: Sunday, September 7, 2025 8:34 AM
---Advertisement---

29 अगस्त को लखनऊ में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव एक साथ लाइव परफॉर्म कर रहे थे। अंजलि ऑडियंस को राम-राम कहकर संबोधित कर ही रहीं थीं कि पवन सिंह ने उनके कमर को अजीब और गलत ढंग से छूते हुए कहने लगे- कुछ लगा है, कुछ लगा है…

अंजलि ने उस समय स्थिति को संभालते हुए मामले को नजर अंदाज कर दिया। जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने लगा, तो जनता पवन सिंह की ओछी हरकत और भोजपुरी इंडस्ट्री के काम-काज पर तमाम तरह के सवाल खड़े करने लगी।

वीडियो वायरल होने के बाद पवन सिंह के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें साझा की गई फोटो में पवन सिंह किसी भगवान की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर खड़े दिखे। कैप्शन में लिखा था-

एक कहावत है-

जिस तन लागे सो तन जाने ।
कोई न जाने पीर पराई ।।

तब तक सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स और समर्थकों की लहर दौड़ चुकी थी। एक बड़ा वर्ग अंजलि राघव के समर्थन में दिखा, जिसने पवन सिंह की बदसलूकी को गलत बताया।

तो, वहीं एक हिस्सा ऐसा भी था, जिसने अंजलि पर सवाल खड़े कर दिए- पवन सिंह ने गलत किया तो उसी वक्त इसका विरोध क्यों नहीं किया? वह तो हंस रही थी। उसे मजा आ रहा था।…

मामला बढ़ता देख, अंजलि राघव का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में एक्ट्रेस ने अपनी बात रखी।

अंजलि राघव ने कहा- कुछ लोग लिख रहे हैं कि ये हंस रही थी। मजे ले रही थी। उन्होंने ट्रोलर्स से सवाल किया- पब्लिक में कोई मुझे इस तरह से टच करके जाएगा, क्या मुझे खुशी मिलेगी?

मैं उस समय हंस कर उस घटना को दबा रही थी। क्योंकि, मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरी ड्रेस पर कुछ लगा है, लेकिन जब बाद में मैंने टीम मेंबर से पूछा क्या कुछ लगा था? तो उन लोगों ने बताया, कुछ नहीं लगा है।

इस पर मुझे बहुत गुस्सा आया। बहुत बुरा लगा और रोना भी आया। अंजलि ने कहा कि मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं? वहां पूरा क्राउड उनका फैन बेस था। उन्हें भगवान बोलकर पैरों में गिर रहे थे।

अंजलि ने सवाल किया- अगर मैं वहां कुछ भी बोलती, क्या वो क्राउड मेरा साथ देता?

मैं बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती कि हां ये नॉर्मल है। किसी भी लड़की को उसकी बिना परमीशन के टच करना बहुत ही गलत है। और फिर इस तरह से टच करना तो हद से ज्यादा गलत है।

अंजलि ने आगे कहा कि यही चीज अगर हरियाणा में हुई होती तो मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं पड़ती। यहां की पब्लिक अपने आप जवाब देती। लेकिन, मैं उनकी जगह पर थीं, वो यहां नहीं थे।

इसके बाद अंजलि ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा- इससे मुझे ये सीख मिली है कि अब मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी। भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने के ये कुछ साइड इफेक्ट थे, जो मेरे साथ हुए हैं। मैं अपने परिवार में अपने हरियाणा में खुश हूं, मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करना है।

अंजलि द्वारा शेयर की गई लंबी वीडियो के बाद पवन सिंह द्वारा माफी मांगी गई।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके माफी मांगते हुए कहा- मेरा कोई गलत इरादा नहीं था।

पवन सिंह ने इंस्टा स्टोरी में लिखा-

अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इंटेंशन नहीं था, क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment